मलयालम फिल्म ‘जलीकट्टू’ ने ली ऑस्कर में एंट्री, बॉलीवुड फिल्मों को छोड़ा पीछे
News NewsAbtak

मलयालम फिल्म ‘जलीकट्टू’ ने ली ऑस्कर में एंट्री, बॉलीवुड फिल्मों को छोड़ा पीछे

किसी फिल्म को ऑस्कर मिलना उसे ना सिर्फ बड़ा बना देता बल्कि उसे हर जमाने में याद रखा जाता है. इस बार हिंदुस्तान की तरफ से हिंदी नहीं बल्कि एक मलायलम फिल्म को ये मौका मिल गया है. 2019 में रिलीज हुई फिल्म जलीकट्टू ऑस्कर में देश का प्रतिनिधत्व करने वाली है.

वहीँ पिछले साल ‘गली ब्वॉय’ साल 2020 के ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था. इस भारत की तरफ से मलयालम फिल्म ‘जलीकट्टू’ को ऑस्कर 2021 में भेजा गया है. वही 93rd अकाडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए भी इस इस फिल्म को भारत के गौरव के रूप में भेजा गया है.

इस फिल्म का चयन 27 फिल्मो में से चुना गया था. बॉलीवुड की कई बड़ी लिस्ट में शामिल थी जिसके बाद इस मलयालम फिल्म का चयन किया गया. बॉलीवुड की फिल्मो को लेकर लोगों की उम्मीद टूट चुकी है. पिछले कुछ वक्त से साउथ सिनेमा को काफी नाम कमाया है और साउथ फिल्मो को लोगो ने काफी प्यार दिया है.

जलीकट्टू का निर्देशन लीजो जोस पेल्लिसेरी ने किया है. ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने से पहले इस फिल्म को टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी दिखाया गया था. उस समय भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की गई थी. फिल्म की कहानी से लेकर निर्देशन तक, हर पहलू को काफी पंसद किया गया था. फिल्म को देख कई तरह की भावनाएं उमड़ कर आई थीं.

फिल्म में दिखाया गया है कि इंसान, कई मायनों में जानवर से भी बदत्तर होते हैं. हर किरदार ने दर्शकों संग कनेक्ट किया है और संदेश भी खूबसूरती से दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *