मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल (Malyalam Superstar Mohanlal) की मोस्ट अवेटेड फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) से दर्शक जल्द ही रूबरू होने वाले हैं। इस साउथ इंडियन फिल्म (South Indian Film) को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज किया जाने वाला है। सुपरस्टार मोहनलाल ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर 8 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही दृश्यम 2 का नया लुक पोस्टर भी रिलीज किया है।
बता दें कि यह फिल्म सुपरहिट फिल्म दृश्यम (Drishyam) का सीक्वल हैं। इस फिल्म में एक्टर ने जॉर्ज कुट्टी (Jeorge Kutti) का किरदार निभाया था, जो अपने परिवार की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। मूल रुप से मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म को ही हिंदी में रीमेक किया गया था, जिसमें लीड रोल अजय देवगन ने निभाया था। फिल्म का टीजर 1 जनवरी को रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
मलयालम की तरह ही ये फिल्म हिंदी भाषा में भी सुपरहिट हुई थी। सूत्रों के अनुसार यह एक फैमिली सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हैं। जिसे निर्देशक जीतू जोसफ ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना है ट्रेलर में फिल्म को किस तरह लोग लेते हैं।