इस वैलेंटाइन दिखेगी प्रभास व पूजा हेगड़े स्टारर Radhe Shyam की खूबसूरत झलक
NewsAbtak

इस वैलेंटाइन दिखेगी प्रभास व पूजा हेगड़े स्टारर Radhe Shyam की खूबसूरत झलक

Prabhas and Pooja Hegde in Radhe Shyam-Filmynism

साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) का इंतजार कर रहे फिल्मी फैंस के लिए बड़ी खबर है। प्रभास (Prabhas) व पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) को राधेश्याम के रूप में देखने के लिए एक्साइटेड दर्शकों की मुरादें जल्द पूरी होने वाली है। फिल्मी मेकर्स इस मोस्ट अवेटेड रोमांटिक फिल्म (Romantic Film) की एक झलक 14 फरवरी (14 February) को दिखाने वाले हैं। जी हां, इस वैलेंटाइन डे (Valentines Day) पर प्यार मोहब्बत की इस खूबसूरत जोड़ी का टीजर देखने को तैयार हो जाइए।

फिल्म के निर्माताओं ने सुपरस्टार प्रभास (Superstar Prabhas) की एक और झलक दर्शकों को इस वीडियो के जरिए दिखाई है। इसमें सुपरस्टार प्रभास यूरोप की ठंडी वादियों में लाल रंग के कोट में सड़क में घूमते दिख रहे हैं। प्रभास पूरी तरह से प्यार के रंग में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रभास की फिल्म की ये झलक अभी से ही दर्शकों को फिल्म के टीजर के लिए बेकरार कर रही है। इस टीजर वीडियो को आप यहां देख सकते हैं। बता दें कि प्रभास का क्रेज तो साउथ में है ही, अब बाॅलीवुड में भी लोग बहुत पसंद करते हैं।

प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग आरंभ

दरअसल, सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की यह फिल्म यूरोप में शूट की गई है। फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी (Romantic Love Story) हैं, जिसमें प्रभास के अपोजिट साउथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े दिखेंगी। पूजा हेगड़े की प्रभास के साथ ये पहली फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार ने किया है। हालांकि फिल्म की रिलीज की तारीख अभी तक सामने नहीं आ पाई है। इस फिल्म को भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने को-प्रोड्यूस किया है। इससे पहले प्रभास बाहुबली और साहो जैसी शानदार फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। अब देखना है इस वैलेंटाइन डे पर प्रभास और पूजा हेगड़े की जोड़ी को लोग कितना पसंद करते हैं। बता दें कि प्रभास रामायाण में भी दिखने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X