एक्शन मास्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) का ट्रेलर रिलीज हो गया। इस फिल्म की कहानी 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों (Mumbai Bomb Blast) पर बेस्ड है। रोहित की इस कॉप यूनिवर्स फिल्म में रणवीर सिंह, सिम्बा और अजय देवगन, सिंघम वाले किरदार में दिखेंगे। अब नई खबर यह है कि रानी मुखर्जी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म में वह मर्दानी (Mardaani) की शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि फिल्म में रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) की एंट्री फिल्म के क्लाइमेक्स में होगी। इधर, सूर्यवंशी का ट्रेलर (Sooryavanshi Trailer) काफी खतरनाक दिख रहा है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की धमाकेदार एक्शन से फैंस का दिल खुश हो जाएगा।
खबरों की मानें तो रोहित फीमेल कॉप को इस फिल्म का हिस्सा बनाना चाहते हैं और उन्होंने इसके लिए रानी को परफेक्ट समझा है। हालांकि अभी तक किसी ने भी इस खबर की पुष्टि नहीं की है। अब फिल्म रिलीज होने के साथ ही यह खुलासा हो पाएगा कि रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) इस फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं। हालांकि रानी मुखर्जी ने इस खबर पर अपनी सहमति नहीं जताई है, पर विश्वस्त सूत्रों के अनुसार वे इस फिल्म का हिस्सा बन रही हैं। बता दें कि सूर्यवंशी (Sooryavanshi) की रिलीज डेट पहले 27 मार्च, 2020 तय की गई थी, लेकिन अब इसे 24 मार्च, 2020 को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) फिल्म में फिमेल लीड रोल निभाएंगी।
Bollywood
News & Gossips
‘सूर्यवंशी’ अक्षय कुमार की टीम में शामिल होंगी ‘मर्दानी’ रानी मुखर्जी
- by filmynism
- March 2, 2020
- 0 Comments
- 189 Views