सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म मरजावा को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पा रही है. जहां यह देखा जा रहा है कि फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है. फिल्म में विलेन के रोल में रितेश देशमुख और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री तारा सुतारिया भी है, लेकिन इन दोनों ने भी फिल्म में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है. पिछले सात दिन की कमाई अगर देखें तो शुक्रवार को फिल्म ने 7.03 करोड़, शनिवार को 7.21 करोड़, रविवार को 10.18 करोड़, सोमवार को 4.15 करोड़, मंगलवार को 3.61 करोड़, बुधवार को 3.16 करोड़ की कमाई की. जहां इस हिसाब से अगर देखें तो इन 6 दिनों में अब तक इस फिल्म ने 37.87 करोड़ की कमाई की है. जहां फिल्म मरजावा का 50 करोड़ के क्लब में शामिल होना भी मुश्किल दिख रहा है, लेकिन फिर भी ऐसी उम्मीदें दिख रही है कि शायद फिल्म वीकेंड पर कुछ अच्छी कमाई कर सकती है. इससे पहले भी दर्शक सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की जोड़ी को एक विलन में देख चुके हैं, लेकिन इस फिल्म में दोनों ही काफी अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर यह भी बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ की फिल्म के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर भी रिलीज हुई है, जिसे दर्शक काफी अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं. अब देखना यह है कि क्या सिद्धार्थ की फिल्म वीकेंड पर धमाकेदार कमाई करती है या नहीं.
Bollywood
Feature & Reviews
सात दिन बाद ही ‘मरजावा’ में अब वो बात नहीं
- by filmynism
- November 22, 2019
- 0 Comments
- 178 Views