बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की शादी के आज 10 साल हो चुके हैं. दोनों के रिश्ते काफी चर्चित शुरुआती समय से ही रहे हैं. शिल्पा और राज के रिश्ते ने कई मोड लिए हैं, पर दोनों का साथ हमेशा बना रहा और दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े रहे. शादी से पहले दोनों के रिश्तों की खबर सुर्खियों में बनी रहती थी, लेकिन उस वक्त राज की पहली पत्नी कविता प्रेग्नेंट थी जहां थोड़े समय बाद राज कुंद्रा ने कविता को तलाक दे दिया और शिल्पा के साथ शादी के बंधन में बंध गए और एक नई शुरुआत की. वही राज और शिल्पा की शादी के बाद भी राज की एक्स वाइफ कविता ने शिल्पा पर उनके रिश्ते को तोड़ने का इल्जाम लगाया था तो इसी तरह आइए जानते हैं राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की प्रेम कहानी से लेकर उनकी शादी तक का सफर कैसा रहा. शुरुआत में दोनों के बीच केवल बिजनेस का रिश्ता था, लेकिन धीरे-धीरे दोनों अच्छे दोस्त बन गए. कुछ समय बाद दोनों को कई जगह पर स्पोर्ट् किया गया पर शादी के पहले दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को नहीं कुबुला ना ही मीडिया के सामने आकर कभी इस बात को जाहिर किया. राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के बीच की नजदीकी इस कदर बढ़ गई थी कि उनकी पत्नी कविता के आरोप लगाने पर भी दोनों के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा. आज दोनों की फैमिली पिक्चर पूरी तरह से कंप्लीट हो चुकी है. जहां राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का एक बेटा भी है, जिसका नाम वियान कुंदरा है. दोनों एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं और एक दूसरे की इज्जत भी करते हैं आज हर अवसर पर शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ तस्वीरें साझा करती हैं और अपने इंस्टाग्राम पर भी शिल्पा ने कई ऐसे फोटोस साझा किए हैं, जिससे यह साफ पता चलता है कि दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं.
Bollywood
Feature & Reviews
शादी के 10 साल बाद भी जवां है शिल्पा व राज की लव स्टोरी
- by filmynism
- November 22, 2019
- 0 Comments
- 144 Views