Retirement के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री में एंट्री की तैयारी कर रहे हैं Maahi?
Bollywood

Retirement के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री में एंट्री की तैयारी कर रहे हैं Maahi?

भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है. हालांकि, अभी एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलते नज़र आएंगे, हालांकि संन्यास लेने के फैसले के बाद से बहुत सी कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच चर्चा ये है कि धोनी फ़िल्म इंडस्ट्री का रुख़ कर सकते हैं.

मीडिया ख़बरों यह दावा है कि एमएस धोनी जल्द ही फ़िल्म इंडस्ट्री का रुख़ करने वाले हैं. धोनी बतौर एक्टर नहीं, बल्कि बतौर प्रोड्यूसर इडस्ट्री में घुस सकते हैं. धोनी ने कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिसमें वह फिल्म इंडस्ट्री में कॉरपोरेट घरानों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं.

‘धोनी’ बनकर सुशांत ने निभाया था किरदार

इसी बीच भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने रिटायरमेंट की घोषणा के बाद सुशांत की बहन ने इस वीडियो को पोस्ट किया है. इस पुराने वीडियो में उनकी बहनें इस बात को लेकर काफी खुश दिखाई पड़ रही हैं कि वह साल 2016 में आई महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में उनका किरदार निभाने जा रहे हैं.

इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और उनकी बहनें बेड पर लेटकर हसंती-खिलखिलातीं, आपस में बात करतीं नजर आ रही हैं. वीडियो में उनकी बहनें कहती हैं कि हमारा भाई महेंद्र सिंह धोनी बन गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X