Movie Review: सपनों को पूरा करने की ललक और चुनौतियों से टकराव लेने वाली फिल्म है ‘पंगा’
Box Office Feature & Reviews

Movie Review: सपनों को पूरा करने की ललक और चुनौतियों से टकराव लेने वाली फिल्म है ‘पंगा’

बहुत कम फिल्में ऐसी होती हैं, जिसमें कोई खलनायक नहीं होता कंगना की फिल्म ‘पंगा’ की कहानी भी ऐसी ही है। यह केवल एक कबड्डी खिलाड़ी के कमबैक की कहानी नहीं है, बल्कि जीवन में उम्मीदों के कमबैक की भी कहानी है।

इस फिल्म की कहानी जया निगम(कंगना) भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रह चुकी है। वह अपने समय की सर्वश्रेष्ठ रेडर थी। उसकी शादी प्रशांत (जस्सी गिल) से हो जाती है। शादी के बाद वह कबड्डी खेलना जारी रखती है। उसे डेढ़-दो साल बाद एशिया कप में टीम का नेतृत्व करना है। तभी वह प्रेग्नेंट हो जाती है। उसकी योजना है कि बच्चे को जन्म देने के बाद वह फील्ड में लौट आएगी, लेकिन उसका बेटा आदित्य (यज्ञ भसीन) जन्म के समय बहुत कमजोर होता है। उसका इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर है, इसलिए उसे खास देखभाल की जरूरत है। उस समय जया अपने सपने को छोड़ बच्चे की परवरिश में जुट जाती है।

वह भोपाल में रेलवे की नौकरी के साथ घर-गृहस्थी में ही खो जाती है। लोग उसको भूल जाते हैं। इस बात की तकलीफ उसे है, लेकिन अपने पति और बेटे की खातिर वह कोई शिकायत नहीं करती। वह अब भी इस खेल से जुड़ी है। एक दिन जया का बेटा उससे बहुत नाराज हो जाता है, क्योंकि जया उसके स्पोट्र्स डे पर नहीं पहुंच पाई थी। फिर उसे अपने पापा से पता चलता है कि उसकी खातिर ही मम्मी ने अपने सबसे प्यारी चीज कबड्डी को छोड़ दिया था, तो वह अपनी मां के कमबैक की मुहिम में जुट जाता है जहाँ उसके साथ उसके पापा भी मिल जाते हैं।

इसी दौरान, जया के साथ कबड्डी खेल चुकी मीनू (ऋचा चड्ढा) का ट्रांसफर भोपाल हो जाता है। कमबैक में वह जया की भरपूर मदद करती है…

‘नील बटे सन्नाटा’, ‘बरेली की बर्फी’ के बाद एक बार फिर अश्विनी ने अच्छी फिल्म दी है, बल्कि दोनों से बेहतर फिल्म दी है। इसमें उन्होंने अपनी बात कहने पर फोकस किया है, इसीलिए ज्यादा असरदार रही हैं। उन्होंने इस फिल्म के जरिये देश में महिला कबड्डी और कबड्डी खिलाड़ियों की व्यथा को भी पेश किया है।

फिल्म का पहला हाफ शानदार है। दूसरा हाफ थोड़ा सुस्त है। जया की ट्रेनिंग का दृश्य कुछ लंबा खिंच गया है। लेकिन दूसरे हाफ की कुछ कमियों को फिल्म का क्लाइमैक्स संभाल लेता है। कुलमिला कर कहें तो ये फिल्म जरूर देखने लायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X