भोजपुरी के दिगज्ज स्टार पवन सिंह और आम्रपाली दुबे ने धमाल मचा दिया है. इनका भोजपुरी सॉन्ग ‘ए शोना’ सोशल मीडिया पर सातवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है और दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है.
पवन सिंह और आम्रपाली दुबे के भोजपुरी सॉन्ग ‘ए शोना’ की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक यूट्यूब पर 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पवन सिंह और आम्रपाली दुबे यूं तो बहुत कम फिल्मों में ही नजर आते हैं, लेकिन जब भी साथ आते हैं धमाल मचना तय रहता है.
दरअसल ये गाना पवन सिंह की फिल्म ‘शेर सिंह’ का है. जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो इसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था और अब इस फिल्म का गाना छाया हुआ है.
पवन सिंह के अलावा इस गाने में प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है. वहीं इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है, जबकि इस गाने के बोल सुमित चंद्रवंशी ने लिखे हैं. शशांक राय ने इसे प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है. जी म्यूजिक भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर इस सॉन्ग को पोस्ट किया गया है.