Mrs. Serial Killer का First-Look रिलीज़
Box Office First Look & Poster

Mrs. Serial Killer का First-Look रिलीज़

बॉलीवुड की सलमान गर्ल जैकलीन फर्नांडिस ने गुरुवार को नेटफ्लिक्स की सीरीज Mrs. Serial Killer का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इसके साथ ही इसके प्रीमियर की डेट भी कनफर्म कर दी है जो 1 मई को Netflix पर रिलीज़ होगी।

जैकलीन फर्नांडिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये ये बताया कि किस तरह ये सीरीज उनके दिल के इतने करीब है। उन्होंने इसमें अपने कैरेक्टर को लेकर भी एक लाइन का डिस्क्रिप्शन दिया।

https://www.instagram.com/p/B_CZX9dHMVc/?utm_source=ig_web_copy_link

उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, सोना मुखर्जी जो एक लाॅयल बीवी है और अपने पति को मासूम साबित करने की कोशिश करती है, इसे साबित करने के लिए वो कितनी दूर तक जाएगी….? 17 अप्रैल को 12 बजे दोपहर में रिलीज होगा। वहीं इसका प्रीमियर 1 मई को होगा।

आपको बताते चलें कि इसमें एक्टर मनोज वाजपेई डाॅक्टर मृत्युंजय मुखर्जी के रोल में दिखेंगे। मनोज ने अपने कैरेक्टर का पोस्टर जारी कर उस पर कैप्शन लिखा, मुझे आप सभी को डाॅक्टर मुत्युंजय मुखर्जी से मिलवा कर खुशी हो रही है जो एक डाॅक्टर है, पति है और मडर्र भी।

https://www.instagram.com/p/B_CZzuwHlUn/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X