बॉलीवुड की सलमान गर्ल जैकलीन फर्नांडिस ने गुरुवार को नेटफ्लिक्स की सीरीज Mrs. Serial Killer का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इसके साथ ही इसके प्रीमियर की डेट भी कनफर्म कर दी है जो 1 मई को Netflix पर रिलीज़ होगी।
जैकलीन फर्नांडिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये ये बताया कि किस तरह ये सीरीज उनके दिल के इतने करीब है। उन्होंने इसमें अपने कैरेक्टर को लेकर भी एक लाइन का डिस्क्रिप्शन दिया।
उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, सोना मुखर्जी जो एक लाॅयल बीवी है और अपने पति को मासूम साबित करने की कोशिश करती है, इसे साबित करने के लिए वो कितनी दूर तक जाएगी….? 17 अप्रैल को 12 बजे दोपहर में रिलीज होगा। वहीं इसका प्रीमियर 1 मई को होगा।
आपको बताते चलें कि इसमें एक्टर मनोज वाजपेई डाॅक्टर मृत्युंजय मुखर्जी के रोल में दिखेंगे। मनोज ने अपने कैरेक्टर का पोस्टर जारी कर उस पर कैप्शन लिखा, मुझे आप सभी को डाॅक्टर मुत्युंजय मुखर्जी से मिलवा कर खुशी हो रही है जो एक डाॅक्टर है, पति है और मडर्र भी।