भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) में अब बिहार के मधुबनी निवासी मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi) का भी नाम जुड़ गया है। दरअसल, मुकेश अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘शिकारी’ (Shikari) से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रह हैं। इस फिल्म की शूटिंग समाप्त हो गई और जल्द ही यह पोस्ट प्रोडक्शन फेज में जायेगा।
फिल्म ‘शिकारी’ (Shikari) को लेकर मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi) बेहद उत्साहित हैं और थोड़ा नर्वस भी, क्योंकि यह उनकी पहली फिल्म है, जो कुछ दिनों बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली है। मुकेश ऋषि कहते हैं कि शिकारी से मेरे फिल्मी करियर का शुभारंभ हो रहा है। इस फिल्म के लिए मैंने बेहद मेहनत की है। इसमें मैं सेकेंड लीड हूं। फिल्म के सेट पर बहुत कुछ सीखा है। मैं इस फिल्म से डेब्यू कर रहा हूं तो मुझे शुरू में थोड़ी परेशानी जरूर हुई, मगर फिल्म की कास्ट एंड क्रू काफी सपोर्टिव थे।
मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi) 24 साल के हैं और वे इससे पहले कई एड फिल्म्स कर चुके हैं। टीवी सिरीयल में भी नजर आ चुके हैं। और अब वे भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। भोजपुरी सिनेमा में कई ऐसे कलाकार हैं जो इस साल डेब्यू करने वाले हैं। बता दें कि इस साल अक्षरा सिंह (Akshara Singh) से लेकर काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और निरहुआ (Nirahua) से लेकर खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadavi) तक की कई फ़िल्में रिलीज हो रही हैं। अब देखना है बड़े स्टार्स के बीच नए स्टार कैसी पैठ बनाते हैं।