सिया अग्रवाल, मुंबई।
‘कुबूल है’, ‘परदेस में है मेरा दिल’ और ‘इश्कबाज़’ जैसे शोज से फेमस हुईं अभिनेत्री अदीति गुप्ता अपने व्यक्तित्व का सारा श्रेय पिता को देती हैं. उनका कहना है कि मेरे पापा ने मुझे ईमानदार बनना सिखाया है. उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता के साथ बहुत घुली-मिली हूं. हम भाई-बहन की तरह लड़ते हैं. वे मुझे बहुत प्यार करते हैं. मैं अपने पिता से ज्यादा मित्र बनने के लिए उनका आभारी हूं. वह मुझे हमेशा प्रेरणा देते हैं. उन्होंने मुझे मेहनती होना सिखाया है. धैर्य रखने के लिए महत्वपूर्ण है जिम्मेदारी. मेरा भी मानना है कि हर किसी को अपने काम के प्रति ईमानदार होना चाहिए. उन्होंने कहा, मेरा पिता के साथ बहुत सहज संबंध है. मैं उनकी आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अलग-अलग खेल सिखाये, चाहे अंदर खेले जाने वाले हों या बाहर. वह मेरे खेल शिक्षक हैं. हम बैडमिंटन, वॉलीबॉल और टेनिस जैसे खेल खेलते हैं. उन्होंने मुझे एक चैंपियन बनाया. अदिति ने कहा कि उनके पिता उनकी प्रेरणा हैं. टेलीविजन अभिनेत्री अदिति गुप्ता का कहना है कि टेलीविजन में होने का मतलब हमेशा संघर्ष करते रहना. अदिति ने एक बयान में कहा, “टेलीविजन जगत में होने का मतलब लगातार संघर्ष करते रहना है। अपना सर्वश्रेष्ठ देना और प्रत्येक दिन सीखते रहना और अपनी इच्छानुसार किरदार पाना, ये सब चुनौतीपूर्ण है.
Telly News
टीवी अभिनेत्री अदिति गुप्ता ने कहा, मेरे लिए मेरे पिता ही सबकुछ हैं
- by
- December 5, 2017
- 0 Comments
- 154 Views