‘नागिन 5’ का फर्स्ट लुक रिलीज होने का दावा, पढ़ें क्या है पूरा मामला
Television Telly News

‘नागिन 5’ का फर्स्ट लुक रिलीज होने का दावा, पढ़ें क्या है पूरा मामला

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर डायरेक्टर एकता कपूर (Ekta Kapoor) का सबसे मशहूर टीवी शो ‘नागिन’ के पांचवे सीजन ‘नागिन 5’ (Naagin 5) का पहला लुक रिलीज होने का दावा किया जा रहा है. इस पहले लुक में एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) के दिखने का दावा किया जा रहा है.

अभी तक इस मामले में एकता कपूर या बालाजी टेलीफिल्‍म्‍स की ओर से अभी तक कुछ भी स्‍पष्‍ट नहीं किया गया है. ‘नागिन 5’ का पहला लुक बता कर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें पुराने मंदिर और उसके सामने तपस्या करती एक महिला दिखाई दे रही है.

https://www.instagram.com/p/CA2pS-mB-Aj/?utm_source=ig_web_copy_link

हालांकि, इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर ‘नागिन 5’ का पहला लुक बताया जा रहा है. नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो इंस्‍टाग्राम पर naagintv_series नाम के एक एकाउंट ने ‘नागिन 5’ का फर्स्ट लुक बताते हुए हुए एक तस्‍वीर शेयर की है.

कई फैंस का मानना है कि ‘नागिन 5’ में एक्ट्रेस हिना खान दिखाई देंगी. तो कईयों ने दीपिका कक्कड़ का भी नाम लिया है. वहीं अभी इस सीजन की एक्ट्रेस को लेकर कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X