Valentines Day के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic) और भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हार्दिक पांड्या ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फोटो शेयर की है.
सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी मंगेतर के साथ तस्वीर शेयर कर कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा: “मेरी वैलेंटाइन जीवन के लिए.” हार्दिक पांड्या और उनकी मंगेतर नताशा स्टानकोविक की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
नताशा और हार्दिक पांड्या ने नए साल पर सगाई की थी. दरअसल नताशा स्टानकोविक ने फिल्म सत्याग्रह से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीँ Bigg Boss 8 और नच बलिए से अधिक सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा सिंगर बादशाह के ‘डीजे वाले बाबू’ गाने में भी नजर आई हैं.