बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं, जिसकी कई फोटो और वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किये हैं. अपनी फोटो में जहां मौनी रॉय पूल में बैठी नजर आ रही हैं तो वहीं वीडियो में एक्ट्रेस स्विमिंग करती दिखाई दे रही हैं.
एक्ट्रेस ने इन फोटो और वीडियो में मौनी रॉय रेड मोनोकिनी में दिखाई दे रही हैं. मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपना स्विम वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी लव डे.” फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैंने अपनी जगह एक अजीब पेंटिंग में ढूंढ ली है. मुझे यहां आने देने के लिए और मस्ती करने देने के लिए आपका धन्यवाद.”
मौनी रॉय की फिल्मों की बात करें तो 2020 में मौनी रॉय ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘मुगल’ में भी नजर आएंगी. फिल्मों में कदम रखने से पहले मौनी रॉय ने टीवी की दुनिया में भी अपने किरदार से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. चाहे ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ हो या ‘देवों के देव महादेव’, हर सीरियल में मौनी रॉय ने अपना किरदार बखूबी निभाया था.