इन दिनों स्टार भारत पर प्रसारित हो रहा सीरियल मुस्कान दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस शो के जरिये एक बार फिर अपनी अदाकारी का जादू बिखेर रही हैं अभिनेत्री नेहा ठाकुर. नेहा इस शो में माला का किरदार निभा रही हैं. शरद मल्होत्रा व सुदेश बेरी अभिनीत इस शो की अच्छी खासी टीआरपी हो गई है.
बता दें कि नेहा ठाकुर इससे पहले कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. खूबसूरती की मिसाल कही जाने वाली नेहा ठाकुर सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं. उनकी फोटोज पोस्ट होते ही उनके चाहने वालों का कमेंट करना शुरू हो जाता है. मुस्कान में माला के किरदार को लेकर नेहा कहती हैं कि मुझे चैलेंजिंग रोल बहुत पसंद है. मैं हर वह रोल करना चाहती हूं, जिसमें मुझे कुछ करने का मौका मिले.

बाॅलीवुड फिल्म में काम करने को लेकर नेहा कहती हैं कि अगर कोई अच्छा आफर मिला तो जरूर करूंगी. हालांकि अभी मैं टीवी के अपने शोज से ही खुश हूं. इसमें भी मुझे कुछ चैलेंजिंग रोल चाहिए, जिससे मैं खुद को प्रूव कर सकूं. बता दें कि स्टार भारत पर प्रसारित हो रहे इस शोज को लोग बहुत पसंद करते हैं. महिलाओं पर बेस्ड शोज की ऐसे भी इन दिनों टीवी पर भरमार है, ऐसे में यह शो इतना पसंद किया जाता है, मतलब लोगों को इसकी कहानी अच्छी लग रही है. नेहा कहती हैं कि अभी और भी कुछ शोज होने वाले हैं, बस इंतजार कीजिए.