दुनिया भर में कोरोना जैसे संकट को लेकर जहाँ लम्बे समय तक लॉक डाउन रहा वही कई गाइड लाइन के साथ दुबारा से सरकार सब कुछ पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि ऑस्कर अवॉर्ड को कुछ समय के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है.
दरअसल इस अवार्डस फंग्शन को भले ही कुछ समय के लिए रोका गया है लेकिन इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस ने 819 कलाकारों को न्योता भेज दिया है. इसी कड़ी में बॉलीवुड दिग्गज ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट को भी आमंत्रण भेजा गया है.
मीडिया ख़बरों के अनुसार आलिया, ऋतिक निष्ठा जैन, अमित मधेशिया, डिजाइनर नीता लूला, कास्टिंग डायरेक्टर नंदिनी श्रीकांत, विज़ुअल इफेक्ट्स सुपरवाइजजर विशाल आनंद और संदीप कमल जैसे कलाकारों को ऑस्कर के लिए न्योता दिया गया है. ताकि उन्हें अवॉर्ड शो में वोट डालने का मौका मिलेगा.
हालांकि सुशांत के मौत के बाद लोगों का बॉलीवुड को लेकर नजरिया बिल्कुल बदल चुका है इस समारोह को भी अब नेपोटिज्म के चश्मे से देखा जा रहा है. अब इस मामले को लेकर डायरेक्टर हंसल मेहता ने अपने ट्विटर से इसको लेकर तीखा वॉर किया है.
डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट कर पर कहा- नेपोटिज्म अकेडमी. हंसल का ये ट्वीट काफी था ये बताने के लिए कि उन्हें आलिया-ऋतिक का वहां जाना कुछ खास रास नहीं आ रहा है.
हालांकि इस सभी से परे हंसल पर भी नेपोटिज्म का आरोप लग रहा है. उन पर अपने बेटे की इंडस्ट्री में मदद करने की बात कही जा रही है. सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ है, तभी से इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर डिबेट तेज हो गई है. कई स्टार किड्स को इस समय निशाने पर लिया जा रहा है.