संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में बनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के रिलीज के बाद फिल्म के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने खरीद लिए हैं। गंगूबाई के रूप में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नए लुक में दिखेगी। खबर है कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म के राइट्स के लिए भारी भरकम पैसे खर्च किए हैं।
गंगूबाई काठियाबाड़ी (Gangubai Kathiawadi) एस हुसैन जैदी (Hussain Zaidi) की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई (Mafia Queens of Mumbai) के एक चैप्टर पर आधारित है। यह फिल्म पिछले साल सितम्बर में रिलीज होने वाली थी, मगर पैनडेमिक की वजह से इसकी रिलीज स्थगित कर दी गयी। पहली जनवरी को भंसाली प्रोडक्शंस ने गंगूबाई काठियावाड़ी के 2021 में रिलीज होने के संकेत दिये थे। प्रोडक्शन हाउस ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करके लिखा था- साहसी और बेबाक 2021 में राज करने के लिए तैयार है। आंखों में ज्वाला लिये उसका अंदाज खतरनाक है। आने वाले साल में राज करेगी।
संजय लीला भंसाली के बर्बाद हुए 15 करोड़
खबर है कि गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के पोस्ट रिलीज डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने 70 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। फिल्म की स्टार कास्ट और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के नाम के कारण ही नेटफ्लिक्स इतनी बड़ी रकम खर्च कर रहा है। फिल्म में शांतनु माहेश्वरी, सीमा पाहवा और विजय राज जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं। वहीं, अजय देवगन इमरान हाशमी और हुमा कुरैशी स्पेशल किरदार में दिखेंगे। अब देखना है गंगूबाई पर इतने रूपए खर्च करने पर दर्शक इसे किस रूप में देखेंगे। आलिया भट्ट भी इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। आलिया ने इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया है, अब तो दर्शक ही बताएंगे कि फिल्म कैसा बिजनेस करती हैं।