निशु राज, पटना।
बाॅलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी में से एक दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह अपनी पहली सालगिरह मना कर लौट चुके हैं. मुंबई एयरपोर्ट के बाहर दोनों को स्पॉट किया गया. दोनों अलग अंदाज में दिख रहे थे. हमेशा फंकी व कूल लुक में दिखने वाले रणवीर सिंह फुल कुर्ता-पजामा के साथ आंखों में काला चश्मा लगाए हुए ट्रेडिशनल लुक में दिखे, वहीं दीपिका पादुकोण भी कम खूबसूरत नहीं लग रही थीं. हाथों में भरी-भरी चूड़ियां, माथे पर सिंदूर और गले में हार पहले वह भी सलवार सूट में बिल्कुल पंजाबी कुड़ी लग रही थीं.
इन दोनों ने अपनी सालगिरह को अलग अंदाज में मनाई है. बाॅलीवुड स्टार जहां सालगिरह पर विदेश जाते हैं, वहीं इन दोनों ने पहली सालगिरह को भारतीय रीति-रिवाज व मंदिर में जाकर मनाई. तिरुपति व स्वर्ण मंदिर में भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लेकर इन दिनों को और खास बनाया. बता दें दोनों की जोड़ी को असल जिंदगी के साथ-साथ दर्शक बड़े पर्दे पर भी देखना खूब पसंद करते हैं.एक साथ तीन फिल्में करने के बाद दीपिका रणवीर कपिल देव की बायोपिक 83 में नजर आएंगे. इस कहानी में रणवीर व दीपिका पति-पत्नी की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 83 अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी.
Bollywood
Feature & Reviews
सालगिरह पर रणवीर-दीपिका ने भगवान से मांगी दुआ
- by filmynism
- November 15, 2019
- 0 Comments
- 181 Views