कोरोना से भाई की मौत के सदमे से उबर नहीं पा रही हैं निक्की तंबोली
Celeb Speaks Television

कोरोना से भाई की मौत के सदमे से उबर नहीं पा रही हैं निक्की तंबोली

Nikki Tamboli-Filmynism

‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) फेम एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) भले ही नॉर्मल लग रही हों, पर इन दिनों वे अंदर से पूरी तहर टूट चुकी हैं। निक्की ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) में हिस्सा लेने केप टाउन गई हुई हैं। वहां जाने से कुछ दिन पहले ही निक्की के भाई जतिन का निधन हो गया था। जतिन को कई सारे हेल्थ इश्यूज थे और इसके साथ ही वो कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था, पर अस्पताल से घर वापस नहीं लौट पाए। भाई को याद करती हुईं निक्की बहुत रोने लग जाती हैं।

भाई के निधन के कुछ दिन बाद निक्की (Nikki Tamboli) ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) का हिस्सा लेने कैप टाउन पहुंच तो गई हैं, पर यहां भी उनका मन नहीं लग रहा है और उन्हें भाई की याद सता रही है। निक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि हर रात वो कितनी मुश्किल से सोती हैं, उनके लिए ये वक्त कितना मुश्किल है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैं अपने भाई को बहुत मिस करती हूं, हर रात को खुद को सुलाने के लिए सहला रही हूं।

बता दें कि इन दिनों कोरोना की दूसरी लहर से हर कोई परेशान है। देश की ऐसी कोई फैमिली नहीं होगी जो इस महामारी से ग्रसित न हुई हो। देखते ही देखते कई स्टार इस कारण काल की गाल में समा चुके हैं।

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) आगे लिखती हैं कि कुछ लोग जो मुझे जानते हैं उन्होंने मुझसे समाया कि मुझे भाई को जाने जाने देना चाहिए। मुझे खुष होना चाहिए कि अब वो किसी दर्द में नहीं हैं वो बीमार नहीं हैं इसलिए मुझे उन्हें जाने देना चाहिए। अफसोस मेरा दिमाग ये मानने को राजी नहीं होता। मैं अपने भाई से बात करना चाहती हूं। जब ये बात अपने दोस्तों को कहती हं तो वो कहते हैं कि मैं भाई से अब भी बात कर सकती हूं, लेकिन चीजें पहले जैसी नहीं हैं।

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) कहती हैं कि वो लोग नहीं समझ रहे कि मैं क्या महसू कर रही हूं। हम एक दूसरे के बहुत करीब थे, हम हमेशा परिवार के बाकी सदस्यों से एक दूसरे को प्रोटेक्ट करते थे। मेरे माता पिता हमेशा कहते रहते हैं कि मैं बहुत मजबूत हूं, उन्हें लगता है कि मैं अब ठीक हूं, मजबूत हूं, लेकिन मैं बिल्कुल भी मजबूत महसूस नहीं कर रही हूं। मुझे सब कुछ बहुत मुश्किल लग रहा है और हर दिन जीना बहुत मुश्किल हो रहा है। मैंने अपने भाई की मौत को स्वीकार नहीं किया है’। निक्की के इस पोस्ट पर उनके कई फैंस ने उन्हें खुद को संभालने की अपील करते हुए लिखा कि जो हुआ उसे भूलने की कोशिश करें। हालांकि भाई की मौत को भूलना यूं आसान नहीं है, फिर भी अब आगे अपनी और अपने बाकी परिवार वालों के बारे में सोचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X