Bhojpuri song : निरहुआ-आम्रपाली का नया भोजपुरी वीडियो हुआ वायरल
Bhojpuri

Bhojpuri song : निरहुआ-आम्रपाली का नया भोजपुरी वीडियो हुआ वायरल

निरहुआ उर्फ दिनेशलाल यादव (Dinesh Lal Yadav) अपनी आवाज के साथ-साथ अपने अभिनय से भी भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. वहीं, निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर है. इसी क्रम में इन दोनों का एक गाना ‘सनिमा का टिकट कटा लिया हूं’ इंटरनेट पर छाया हुआ है.

वेब म्यूजिक द्वारा इसी साल अगस्त में यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस गाने के वीडियो को अब तक 49 लाख बार देखा जा चुका है. यह गाना निरहुआ और आम्रपाली की फिल्म ‘रोमियो राजा’ का है. गाने में निरहुआ अपने दोस्त से बाइक लेकर आम्रपाली को लेने उनके घर जा रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि सूट पहनकर तैयार रहना हम लोगों सिनेमा देखने जा रहे हैं. वहीं, आम्रपाली पीले रंग की सूट में अपने चेहरे को दुपट्टे से छुपाकर निरहुआ के साथ सिनेमा देखने जाती हैं.

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें, निरहुआ जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘फसल’ में नजर आने वाले हैं. हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X