श्रद्धा कपूर को रिप्लेस कर नुसरत भरुचा बनेंगी ‘उज्मा अहमद’, सैफ का मिलेगा साथ
Bollywood Feature & Reviews

श्रद्धा कपूर को रिप्लेस कर नुसरत भरुचा बनेंगी ‘उज्मा अहमद’, सैफ का मिलेगा साथ

Nushrat Bharucha and Shraddha Kapoor-Filmynism

बाॅलीवुड में जयललिता (J. Jayalalithaa) व इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के बाद अब एक और पर्सनैलिटी की कहानी पर्दे पर दिखने वाली है। खबर है कि इसी साल इंदिरा गांधी के अलावा उज्मा अहमद (Uzma Ahmad Biopic) की बायोपिक भी फ्लोर पर जा रही है। इंदिरा गांधी का किरदार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) निभा रही हैं, तो उज्मा अहमद के लिए लंबे समय से श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ बात चल रही थी, पर कोई और इस रोल में दिखेगी। जी हां, बाॅलीवुड सूत्रों के अनुसार श्रद्धा कपूर ने इस प्रोजेक्ट से हाथ वापस खींच लिए हैं और नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) यह किरदार निभा रही हैं।

फिल्मी सूत्रों के अनुसार नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) के साथ इस फिल्म सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जरूर बने रहेंगे। सैफ इसमें ब्यूरोक्रैट जेपी सिंह के रोल में हैं। दरअसल, यह फिल्म भारत की उज्मा अहमद की पाकिस्तान में जबरन शादी की गिरफ्त से आजाद और वहां से भागने की कहानी है। इस काम में उनकी मदद सुषमा स्वराज और राजनयिक जेपी सिंह ने की थी। फिल्म के मेकर्स ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ साथ जेपी सिंह से मिले इनपुट और राइट्स के आधार पर कहानी तैयार की है। जो भी हो यह कहानी वाकई दमदार होगी और लोगों को जरूर पसंद आएगी।

खबर है कि इस फिल्म को शिवम नायर (Shivam Nair) डायरेक्ट और अश्विन वर्दे प्रोड्यूसर कर रहे हैं। श्रद्धा कपूर ने जब प्रोजेक्ट को छोड़ा तो मेकर्स ने नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) को अप्रोच किया। सैफ और नुसरत के साथ साथ शिवम नायर की तारीखें इस साल सितंबर में मैच कर पाईं। तब वो सब इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे। सितंबर से ही फ्लोर पर जाने की वजह भी सामने आई है।’ आजकल बायोपिक का चलन सा बढ गया है और एक्टर ऐसे किरदार निभाना भी चाह रहे हैं, ऐसे में इस कहानी से भी फिल्म मेकर्स को बहुत उम्मीदें हैं। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि नुसरत भी इस रोल में बिंदास लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X