छोटे पर्दे की लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने अपने पति अभिनव कोहली के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है. टीवी सीरियल अदाकारा व ‘बिग बॉस सीजन-1’ की विजेता ने अपने पति अभिनव कोहली पर बेटी को थप्पड़ मारने के साथ ही अश्लील टिप्पणी करने और अश्लील तस्वीरें दिखाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में कांदिवली के समता नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. इधर, अभिनेत्री की शिकायत के बाद अभिनव कोहली को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब इस मामले पर श्वेता की बेटी पलक तिवारी ने भी चुप्पी तोड़ दी है. पलक तिवारी ने सोशल मीडिया पर लंबा चैड़ा पोस्ट करके कई बातें साफ की. पलक ने अपने बयान में कहा कि घरेलू हिंसा का शिकार उनकी मां नहीं बल्कि वो हुई थीं.
पलक ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए मीडिया रिपोर्ट्स गलत ठहराया और अपनी मां श्वेता तिवारी की आदर्श बताते हुए कहा कि उनकी मां श्वेता तिवारी घरेलू हिंसा का शिकार नहीं हुई हैं. अभिनव कोहली ने भी उनके साथ किसी भी तरह की शारीरिक छेड़छाड़ नहीं की है और ना ही गलत तरीके से छुआ है. हालांकि वो अनुचित और परेशान करने वाली बातें जरूर करते थे. पलक ने लोगों से अपील की कि वह अफवाह न फैलाएं. बता दें कि इस मामले पर इससे पहले अभिनव कोहली की माँ पूनम कोहली का भी बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं पता कि दोनों के बीच क्या हुआ. हां, श्वेता अभिनव से तलाक चाहती थीं, लेकिन वो चाहता था उनके बेटे रेयांश को माँ और पिता दोनों का प्यार मिले.
Television
Telly News
पलक तिवारी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-परेशान करते थे पापा!
- by filmynism
- August 14, 2019
- 0 Comments
- 185 Views