शहनाज गिल के स्वयंवर में पहुंचे पैराग्लाइडिंग वीडियो के हीरो
Television Telly News

शहनाज गिल के स्वयंवर में पहुंचे पैराग्लाइडिंग वीडियो के हीरो

Bigg Boss 13 शो के खत्म होने के बाद चैनल एक नया शो लेकर आ रहा है जिसका नाम है ‘मुझसे शादी करोगे’. इस शो में बिग बॅास 13 के प्रतिभागी पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) नजर आने वाले हैं.

https://www.instagram.com/p/B8qFbfnICrs/?utm_source=ig_web_copy_link

चैनल के आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर शो ‘मुझसे शादी करोगे’ का नया टीजर आया है. इस टीजर में मनीष पॅाल (Manish Paul) शो को होस्ट करते दिख रहे हैं. वहीं शहनाज गिल अपने कुछ दूल्हों से मिलते नजर आ रही हैं.

प्रोमो में दो दूल्हे को दिखाया गया है. दोनों में से एक लड़के पैराग्लाइडिंग वीडियो में दिखे विपिन साहू भी शहनाज गिल के दूल्हा बने दिख रहे हैं. विपिन साहू का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मनाली में पैराग्लाइडिंग कर रहे थे, और जमकर गालियां निकाल रहे थे, और उन्हें खूब डर लग रहा था.

https://www.instagram.com/tv/B8qeGOtgtKW/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X