अपनी अदाकारी व खूबसूरत अदाओं से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) की डिमांडिंग अभिनेत्री बन चुकीं पूनम दुबे (Poonam Dubey) की फिल्म ‘पारो’ (Paaro) जल्द ही रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर पूनम बहुत एक्साइटेड हैं। पूनम दुबे का कहना है कि यह फिल्म आज के युवाओं पर बेस्ड है। इसमें एक बेटी और गर्लफ्रेंड के बीच की कहानी दिखाई जाएगी, जो यकीनन दर्शकों को बहुत पसंद आएगी।
एक इंटरव्यू में पूनम दुबे (Poonam Dubey) ने कहा कि नाम पर मत जाइएगा। इस पारों में उस देवदास से रिलेटेड कुछ भी नहीं है। सिर्फ नाम ‘पारो’ (Paaro) है। यंग जेनरेशन के बीच की एक लव स्टोरी को उठाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक लड़की अपने प्यार के लिए किस हद तक जा सकती है। हालंाकि फिल्म में लड़की का त्याग और प्यार भी है। माँ बाप के प्रति अपने फर्ज को भी बखूबी निभाते हुए जब लड़की प्यार करती है तो हद से ज्यादा प्यार करती है और जब ये कहती है कि अब इससे मेरा वास्ता नहीं है और मुझे अपनी बेटी के फर्ज को निभाना है और वो इसे निभाने के लिए हर चीज भूल जाती है। उस बलिदान की कहानी है। एक लड़की कैसे प्रेमिका और बेटी के बीच के द्वंद को अपने अभिनय के जरिये दिखाती है असल यही पारो है।
पूनम दुबे की दर्जनों फिल्में इस साल रिलीज होने वाली हैं। इनमें गुमराह, छुपारुस्तम, बदले की आग, कल्लू की दुल्हनियां, धनवान, कुदरत आदि प्रमुख हैं। फिल्म देहाती बाबू, राखी और तोहरे प्यार में पागल बानी का पोस्ट प्रोडक्शन जल्द ही शुरू होगा।
बता दें कि पूनम दुबे (Poonam Dubey) की इस फिल्म पारो के निर्देशक नीलमनी सिंह हैं, जो इससे भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। पूनम दुबे कहती हैं कि मुझे तो कभी लगा ही नहीं कि मैं जिस डायरेक्टर के साथ काम कर रही हूं, उनकी यह पहली फिल्म है। उनकी खासियत यह है कि वे अपने सिनेमा के साथ कम्प्रोमाइज नहीं करते। पूनम ने अपने कोस्टार यश कुमार को समझदार व वरस्टाईल एक्टर बताया। इसके अलावा हाल के दिनों में चल रहे भोजपुरी फिल्मों में विवादो को पूनम ने इंडस्ट्री में लैक ऑफ एजुकेशन से होने वाली साइड इफेक्ट माना है।