होली हमेशा से ही भोजपुरी फिल्म प्रेमियों के लिए सौगात लेकर आता है। इस बार भी होली (Holi) में कई गाने रिलीज हुए हैं, जो आपके रंगरसिया मौसम को और भी रंगीन बनाएंगे। इस सबसे बड़ी बात कि इस बार होली में भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Film) के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की फिल्म रिलीज हो रही है। काजल रघवानी (Kajal Raghwani) व प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) अभिनीत फिल्म ‘पवन पुत्र’ (Pawanputra) का पोस्टर पहले से ही वायरल हो चुका है।
भोजपुरी सिनेमा के गायकी के सिरमौर व एंग्रीयंगमैन पवन सिंह (Pawan Singh) के बेमिसाल अभिनय से सजी यह फिल्म सिनेप्रेमियों के लिए होली का उपहार होगा। इस फिल्म का ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक फिरोज खान की फिल्म ‘पवन पुत्र’ (Pawanputra) को लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म को लेकर पवन सिंह बहुत एक्साइटेड हैं। पवन सिंह का कहना है कि ‘पवन पुत्र’ उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में इंटरटेंमेंट का पूरा डोज तो मिलेगा ही, साथ ही यह दूसरी अन्य भोजपुरी फिल्मों से भी अलग होगी। इसमें मेरा किरदार बेहद खूबसूरत है। दर्शकों को यकीनन यह किरदार पसंद आयेगा। यह इस साल में रिलीज होने वाली मेरी पहली फिल्म जरूर है, लेकिन जिस तरह से मुझे पसंद करने वाले और भोजपुरी के तमाम दर्शकों ने इस फिल्म के ट्रेलर व गानों को प्यार और आर्शीवाद दिया है। उससे हमें उम्मीद है कि फिल्म को भी वे खूब प्यार देंगे।
बता दें कि फिल्म ‘पवन पुत्र’ का निर्माण वल्र्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार द्वारा किया गया है। फिल्म में केंद्रीय भूमिका में पवन सिंह हैं, साथ में काजल राघवानी, प्रियंका पंडित हैं। नवोदित अभिनेत्री प्रियंका रेवड़ी और रितु पांडेय को भोजपुरी सिनेमा के रुपहले पर्दे पर लांच किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक फिरोज खान हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी, संगीतकार छोटे बाबा (बसही) हैं। कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं। कस्टयूम बादशाह खान का है। छायांकन इमरान आलम, मारधाड़ श्री श्रेष्ठा, नृत्य कानू मुखर्जी, कला शेरा का है। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा व रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार पवन सिंह, मीर सरवर, प्रियंका पंडित, प्रियंका रेवड़ी, रितु पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, अमित शुक्ला, अनूप अरोरा, संजय वर्मा, अयाज खान, राकेश त्रिपाठी, अमोल चैगले, उजैर खान, निशा झा, जया पांडेय, प्रेम दूबे, अजय अय्यर, संजीव मिश्रा हैं।
पवन सिंह का कहना है कि ‘पवन पुत्र’ उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में इंटरटेंमेंट का पूरा डोज तो मिलेगा ही, साथ ही यह दूसरी अन्य भोजपुरी फिल्मों से भी अलग होगी। इसमें मेरा किरदार बेहद खूबसूरत है। दर्शकों को यकीनन यह किरदार पसंद आयेगा।