भोजपुरी के बाद अब पवन सिंह हिंदी गानों में भी गर्दा उड़ाएंगे
Bhojpuri

भोजपुरी के बाद अब पवन सिंह हिंदी गानों में भी गर्दा उड़ाएंगे

भोजपुरी इंडस्ट्री से दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल करने वाले भोजपुरी गायक पवन सिंह (Pawan Singh) ‘कमरिया हिला रही है’ से हिंदी संगीत में डेब्यू करने जा रहे हैं. यह होली गीत जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है.

जेजस्ट म्यूजिक के साथ बनाए गए इस गाने के वीडियो में पवन के साथ लॉरेन गोटलिब नजर आएंगी. इस गाने को मुद्दसर खान ने कोरियोग्राफ किया है और पवन और पायल देव ने साथ मिलकर रिकॉर्ड किया है.

https://www.instagram.com/p/B8yAcFAAMbk/?utm_source=ig_web_copy_link

इस बारे में पवन ने कहा, “मुझे ‘कमरिया हिला रही है’ गाना गाने में बहुत मजा आया. मैं चाहता हूं कि मेरे प्रशंसक वही प्यार और समर्थन मेरे इस गाने को भी दें, जो उन्होंने मेरे सभी गानों को दिया है.”

वहीँ भोजपुरी हॉली सॉन्ग ‘अरे मोरे साली’ को यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है। गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है जबकि इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं।यह गाना होली नंबर बनने वाला है. यह गाना 24 फरवरी को रिलीज होने जा रहा है.

New Album

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X