कोरोना (Coronavirus) के कहर से अब तक अगर हम बचे हैं। इस महामारी से अब तक अगर हम दूर हैं, तो यह सब मुमकिन हो पाया है देश के कोरोना वाॅरियर्स (Corona Warriors) की दिलेरी के कारण। जी हां, कोरोना वाॅरियर्स को सलाम करने की मुहिम लगातार जोर पकड़ रही है। अभिनेत्री प्राची कोवली ठक्कर (Prachi Thakker) ने अपने सोशल एकाउंट पर एक वीडियो संदेश जारी को सबको दिल से थैंक यू (Dil Se Thank You) बोला है।
अपने वीडियो संदेश में अभिनेत्री प्राची ठक्कर (Prachi Thakker) ने खूबसूरत अंदाज में देश के इन कोरोना वाॅरियर्स को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया रुक गई है, पर वे रुके नहीं। जिनकी वजह से हमारे घर की बिजली कभी कटी नहीं है। जिनकी सुरक्षा व निगरानी में कोई कमी नहीं। जिनकी वजह से हमारे घर में मेडिसिन्स व राशन कभी रूके नहीं। जो अपनी जान पर खेल रहे हैं ताकि हम सुरक्षित रह सकें। जो बाहर जाकर अपनी मौत से लड़ रहे हैं ताकि हम अपने घरों में रहकर वर्क फ्राॅम होम कर सकें। आज जिनकी वजह से देश रूका नहीं, उन सभी डाॅक्टर्स, नर्सेज, मेडिकल प्रोफेशनल, सैनिटरी वर्कर्स, म्सूनिसिपल वर्कर्स, आमी व पुलिस को मेरी तरफ से दिल से थैंक यू (Dil Se Thank You)।
बता दें कि कोरोना वाॅरियर्स (Corona Warriors) को सपोर्ट करने के लिए पूरा देश एकजुट हो गया है। बाॅलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा शुरू किए गए दिल से थैंक यू (Dil Se Thank You) कैम्पेन को बाॅलीवुड के साथ-साथ छोटे पर्दे के कलाकार भी शामिल हो रहे हैं। अभिनेता, अभिनेत्री के अलावा बाकी आर्टिस्ट भी अपने सोशल एकाउंट पर हैशटैग दिल से थैंक यू कार्ड के साथ अपनी फोटो शेयर कर रहे हैं। इस मुहिम में काॅमन मैन भी शामिल हो चुके हैं। हर दिन ऐसे हजारों पोस्ट शेयर हो रहे हैं। फिल्मीनिज्म (Filmynism) की तरफ से भी इन कोरोना वाॅरियर्स को दिल से थैंक यू।
Corona Warriors को शेफाली, कुलदीप व कोमल ने भी कहा #DilSeThankYou
बिग बाॅस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा (Shefali Bagga), कास्टिंग डायरेक्टर कुलदीप सिंह चौहान (Kuldeep Singh Chauhan) तथा माॅडल कोमल पंडित (Komal Pandit) ने भी देश के इन वीर जाबांजों को दिल से थैंक यू कहा है। कुलदीप चौहान का कहना है कि इन्हीं कोरोना वाॅरियर्स के कारण अभी देश के लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वे अपनी जान पर खेलकर देशवासियों की जान बचा रहे हैं। वहीं, माॅडल कोमल पंडित कहती हैं कि बाॅलीवुड के देशभक्त कुमार अक्षय कुमार द्वारा शुरू किया गया यह दिल से थैंक यू कैम्पेन पूरे देश को भा रहा है और हर कोई इसमें शामिल होकर कोरोना वाॅरियर्स को दिल से थैंक यू बोल रहा है।