लव विवाह डॉट कॉम : पहली बार दिखेगी प्रदीप पांडेय चिंटू व आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री
Bhojpuri New Album & Songs

लव विवाह डॉट कॉम : पहली बार दिखेगी प्रदीप पांडेय चिंटू व आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री

Pradeep Pandey Chintu and Amrapali Dubey-Filmynism

भोजपुरी फिल्मी (Bhojpuri Film) दुनिया में फैंस के दिलों पर राज करने वाले प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) सिनेमा के चार्मिंग फेस बन गए हैं। हाल में ही उन्होंने अपनी होम प्रोडक्शन की दो फिल्मों की शूटिंग पूरी कर अब नई फिल्म लव विवाह डॉट कॉम (Love Vivah Dot Com) की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में उनके साथ भोजपुरी सिनेमा के लकी गर्ल के नाम से प्रसिद्ध अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) नजर आयेंगी।

बता दें कि दोनों एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे। आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ स्क्रिन शेयर करने को लेकर चिंटू ने कहा की वह एक बहुत ही अच्छी अभिनेत्री हैं, जिनके अंदर अभिन्य कूट कूट कर भरा हुआ। मुझे उम्मीद है कि हम दोनों की जोड़ी को दर्शक हिट बनायेंगे। यह फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनमेंट पैक फिल्म रही है, जिसके निर्देशक अरंजय रघुराज है। पिछले दिनों मुम्बई में आयोजित एक आवार्ड शो में प्रदीप पांडेय चिंटू को बेस्ट एक्टर का आवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। अब देखना है दोनों की जोड़ी को लोग कितना पसंद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X