बाॅलीवुड के स्टाइलिश अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की पिछले साल हिट हुई फिल्म बागी 3 (Baaghi 3) की सफलता के बाद मेकर्स ने इस फ्रैंचाइची के अगले पार्ट की घोषणा कर दी थी, पर लॉकडाउन की वजह से ब्रेक लगाना पड़ा था। अब बागी 4 (Baaghi 4) को जल्द से जल्द फ्लोर पर लाने की तैयारी चल रही है। खबरों की मानें तो इस बार बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट फीमेल लीड के रूप में सारा अली खान (Sara Ali Khan) को लिया जा सकता है।
खबर है कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) को बागी 4 ऑफर हुई है। इससे पहले साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बन रही फिल्म हीरोपंती 2 (Heropanti 2) भी सारा को ऑफर हुई थी, लेकिन ड्रग मामले में नाम आने के बाद उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया था। हालांकि साजिद ने उन्हें एक और फिल्म में लेने का वादा किया था और अपने वादे के मुताबिक वे बागी 4 में सारा का ले रहे हैं। अगर यह खबर सच हुई तो पहली बार सारा अली खान और टाइगर श्रॉफ एक साथ बड़े परदे पर दिखेंगे।
बता दें कि हीरोपंती 2 (Heropanti 2) की शूटिंग पूरी करने के बाद टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) जल्द ही बागी 4 (Baaghi 4) पर काम शुरू करेंगे। हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट तारा सुतारिया (Tara Sutaria) लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा टाइगर ने हाल ही में फिल्म गणपत (Ganpat) की लीड एक्ट्रेस को एक टीजर जारी किया है। खबर है कि इस फिल्म में कृति सैनन (Kirit Sanon) लीड रोल में दिखेंगी। इधर, सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें सारा के साथ अक्षय कुमार और धनुष नजर आएंगे। अब देखना है टाइगर के साथ सारा को लिया जाता है या नहीं, अगर साथ आएंगे तो फैंस के लिए बड़ा तोहफा होगा।