हां, बाॅलीवुड से गायब हूं क्योंकि खुद को बेचना नहीं चाहती: प्रीति जिंटा
Bollywood Celeb Speaks

हां, बाॅलीवुड से गायब हूं क्योंकि खुद को बेचना नहीं चाहती: प्रीति जिंटा

Preity Zinta-Filmynism

अपने जमाने में बॉलीवुड (Bollywood) की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अचानक से फिल्मों से दूर चली गई थी। लंबे अरसे से बड़े पर्दे पर नहीं दिखाई दी हैं। आखिरी बार भैय्याजी सुपरहिट में दिखी थीं, जो बुरी तरह फ्लॉप रही। हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रीति जिंटा ने कहा था कि बाॅलीवुड से वे गायब हैं, क्योंकि खुद के बेचना नहीं चाहती हैं।

बता दें कि प्रीति जिंटा (Actress Preity Zinta)ने साल 1998 में आई फिल्म दिल से से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसी साल उनकी एक और सुपरहिट फिल्म सोल्जर आई। इसके बाद 2009 तक प्रीति ने कई सुपरहिट फिल्में दी। साल 2013 में इश्क इन पेरिस से कमबैक किया, लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। 2016 में उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड से अमेरिका में शादी की थी। इसके बाद तो जैसे वे बाॅलीवुड से दूर ही चल गईं। बता दें कि डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा के दीवाने कम नहीं थे। इनके डिंपल को देखने के लिए ही कई लोग थियेटर जाते थे।

जब बाॅबी ने मेरा नाम बदलकर प्रीतम सिंह कर दिया था!

2018 के बाद से प्रीति जिंटा (Preity Zinta) पूरी तरह से बॉलीवुड से गायब हैं। पिछले दिनोंएक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह गायब हैं और खुद के बेचना नहीं चाहती हैं। उन्होंने कहा था कि मैं एक ऐसी शख्स बिल्कुल नहीं हूं जो किसी भी चीज के लिए शिकायत करने लगूं। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। अगर मैं बॉलीवुड से दूर हूं तो इसकी केवल एक वजह ये कि मैं खुद को बेचने के लिए नहीं हूं। उन्होंने कहा था आप मुझे खबरों में आने के लिए फिल्मी दुनिया में कोई स्पेस खरीदते नहीं देखेंगे। मैं जो काम करती हूं, उसके लिए सराहना पाना चाहती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X