प्रियंका चोपड़ा का आउटफिट कंट्रोवर्सी पर मधु चोपड़ा का आया रिएक्शन
Bollywood NewsAbtak

प्रियंका चोपड़ा का आउटफिट कंट्रोवर्सी पर मधु चोपड़ा का आया रिएक्शन

हाल ही में ग्रैमी अवॉर्ड के लिए शामिल प्रियंका चोपड़ा का आउटफिट कंट्रोवर्सी अभी तक थमी नहीं है। प्रियंका को इस अवॉर्ड की वजह से ट्रोलिंग का भी सामना किया था। इतना ही नहीं फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स ने भी प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस के बारे में बात की थी।

प्रियंका के लुक पर आये प्रकिया फैन्स के साथ-साथ उनकी मां मधु चोपड़ा को भी अच्छा नहीं लगा। मधु चोपड़ा ने अब उनके ट्वीट पर जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘वेंडेल रॉड्रिक्स को यह मानने से डर लग रहा है कि उसने प्रियंका को बॉडी शेम किया है। कितना फेक इंसान है। वह अपने पैर कवर रखता है क्योंकि उसे वैरिकाज – वेंस है। क्या जब उसके चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगेगी तो वह अपना चेहरा हिजाब से ढकने लगेगा?’

प्रियंका ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे वह इस आउटफिट से उप्स मोमेंट का शिकार होने से बची हैं। एक मैगजीन के अनुसार प्रियंका ने कहा, ‘जब भी कोई ब्रांड मेरे लिए ड्रेस बनाता है तो वे इन चीजों का हमेशा ध्यान रखते हैं कि वह आउटफिट मेरे बॉडी पर एकदम फिट हो। अगर आप यह सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे हो गया तो ट्यूल जो एक जाल की तरह होता है उसे मेरे बॉडी के हिसाब से ड्रेस के साथ बनाया गया था जिसकी वजह से कुछ दिखता नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X