बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ का एक रोमांटिक वीडियो गाने में अभिनय किया है. गाने का शीर्षक ‘जिस दिन तुम’ है और इसे सोहम नाइक ने आवाज दी है. ‘जिस दिन तुम’ गाने में एक गायक-परफॉर्मर की कहानी दिखाई गई है, जिसे वत्सल ने निभाया है. वहीं गाने में उनकी प्रेमिका का किरदार पूर्व ब्यूटी क्वीन गरिमा यादव ने निभाया है.
मीडिया ख़बरों के मुताबिक वत्सल ने कहा, “इसे पहली बार सुनते ही प्यार हो गया था. ‘जिस दिन तुम’ बहुत ही प्यारा गाना है. जब मुझे पता चला कि हम बारिश में शूटिंग करेंगे तो मैं काफी उत्साहित हो गया.” इस गाने को अनुराग साकिया ने कंपोज्ड किया है और इसे कुणाल वर्मा ने लिखा है.