प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा को मिली रेप की धमकी, मामला NCW में दर्ज़
News NewsAbtak

प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा को मिली रेप की धमकी, मामला NCW में दर्ज़

बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बहन और टॉलीवुड एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) को सोशल मीडिया पर रेप की धमकी (Meera Chopra receives rape threats) मिली है. इतना ही नहीं उन्हें ट्विटर पर वेश्या और पोर्न स्टार भी बता दिया.

इस मामले को लेकर मीरा ने मामले की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग और साइबर पुलिस से की. ट्विटर पर ये सारा हंगामा हुआ और इस पूरे मामले का आरोप जूनियर NTR के फैंस पर लगा है.

दरअसल, मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने हाल ही में अपने ट्विटर फैंस के लिए सवाल-जवाब का सेशन रखा था. इस बीच किसी फैन ने उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मों के एक्टर Junior NTR को लेकर सवाल पूछ लिया. इसके जवाब में मीरा ने कहा वो उनकी फैन नहीं, महेश बाबू की फैन हैं. इतना कहने पर फैंस मीरा को गालियां और अपशब्‍द कहने शुरू कर दिए. यहाँ तक की फैंस ने उन्हें रेप की धमकी दिया.

हालांकि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मीरा ने इस तरह की गालियां और धमकी देने वालों की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग और साइबर पुलिस से की है. बता दें कि मीरा चोपड़ा बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन हैं. मीरा बॉलीवुड के साथ तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. साल 2014 में मीरा ने फिल्म गैंग ऑफ घोस्ट से बॉलीवुड में कदम रखा. वे आखिरी बार पिछले साल रिलीज फिल्म सेक्शन 375 में दिखी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X