पूरी दुनिया को अपनी शायरियों से मंत्र मुग्ध कर देने वाले राहत साहब ने मोहब्बत से लेकर राजनीति तक हर चीज पर शेर-ओ-शायरी लिखी थी. लेकिन आज वो दुनिया को अलविदा कह दिए. मशहूर और लोकप्रिय शायर और गीतकार डॉ. राहत इंदौरी का निधन हो गया. उनके निधन की वजह कार्डिएक अरेस्ट बतायी गयी है.
दरअसल मंगलवार को राहत इंदौरी को कोरोना वायरस से संक्रमित होनी की पुष्टि हुई थी. इसके बाद उन्होंने इंदौर अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहीं, उन्होंने आखिरी सांस लीं.
डॉ. राहत इंदौरी के वेरीफाइड ट्विटर एकाउंट से इसकी जानकारी दी गयी कि शाम 5 बजे उनका इंतकाल हो गया. राहत साहब ने अपनी शायरी से दुनियाभर में काफ़ी बड़ी फैन फॉलोइंग तैयार की थी. उनकी शायरी के शौकीन हर उम्र के लोग हैं.
राहत इंदौरी का असली नाम राहत कुरैशी था, बाद में ये नाम पूरी दुनिया में राहत इंदौरी के नाम से जाना गया. राहत इंदौरी का जन्म 1 जनवरी 1950 को इंदौर में रफतुल्लाह कुरैशी के घर हुआ. राहत एक कपड़ा मिल मजदूर के बेटे थे.
इतना ही नहीं राहत ने हिंदी सिनेमा को भी अपने कलाम से नवाज़ा था. उन्होंने कई फ़िल्मों में हिट गाने लिखे, संजय दत्त की फिल्म मुंन्ना भाई एमबीबीएस , खुद्दार, नजर, मिशन कश्मीर, घातक, बेगम जान जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए गीत लिखे। उनके इन फिल्मों के गाने काफी मशहूर हुए.