‘नई सोच’ के साथ छोटे पर्दे पर फिर आई पटना की स्नेहा पल्लवी
Telly News TV Shows

‘नई सोच’ के साथ छोटे पर्दे पर फिर आई पटना की स्नेहा पल्लवी

Sneha Pallavi In Nayi Soch (FILMYNISM)

बिहार कला और कलाकार दोनों के लिए उर्वरा भूमि रही है। इसलिए यहां की कला और कलाकार की डिमांड हर जगह होती है। ‘नई सोच’ (Nayi Soch) के साथ पटना की अभिनेत्री स्नेहा पल्लवी (Sneha Pallavi) एक बार फिर छोटे पर्दे पर अपने अभिनय का जादू बिखेरने आ गई हैं।

जी हां, डीडी किसान (DD Kisan) पर शुरू हुए नए सीरियल ‘नई सोच’ (Nayi Soch) में स्नेहा पल्लवी (Sneha Pallavi) ने अच्छा किरदार निभाया है। इस सीरियल में दिखाया जाएगा कि किस तरह से खेती में भी किसी अच्छे व्यवसास जैसा मुनाफा है। अगर किसान थोड़ी मेहनत व लगन से सोच-समझकर काम करें तो कोई भी किसान भूखा नहीं रहेगा। सोलर एनर्जी को लेकर एक तरह से जागरूकता अभियान के रूप में यह सीरियल किसान फैमिली के लिए अच्छा साबित होगा। इस सीरियल में पटना की स्नेहा पल्लवी भी हैं। स्नेहा ने सविता का किरदार निभाया है, जो गांव में रहती है। पहले एपिसोड में दिखाया गया कि सविता अपनी बेटी के साथ शहर आती है और फिर उसकी बेटी बात-बात में गांव की परेषानी बताती है।

Sneha Pallavi in Nayi Soch
Sneha Pallavi

बता दें कि स्नेहा इससे पहले क्राइम क्राइम पेट्रोल में कई एपिसोड कर चुकी हैं। इसके अलावा भी स्नेहा कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। एक बातचीत में स्नेहा ने बताया कि जल्द ही उनकी एक फिल्म आने वाली है। संजय मिश्रा के साथ इस फिल्म में स्नेहा पल्लवी ने बेहतरीन रोल किया है, जिसे लोग खूब पसंद करेंगे। स्नेहा कहती हैं कि हम जैसे छोटे षहरों के कलाकारों के लिए काम मिलना थोड़ा मुष्किल है, पर जिसके पास टैलेंट है उसे रोकने वाला भी कोई नहीं है। स्नेहा लगभग 17-18 सालों से थियेटर से जुड़ी हैं। स्नेहा ने माउंटेनमैन फिल्म में भी काम किया था, जिसे खूब सराहा गया था। डीडी किसान पर सीरियल नई सोच रात साढे नौ बजे सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X