जाह्नवी कपूर से डर गए राजकुमार राव, Roohi के ट्रेलर में डरावना लुक वायरल
Bollywood Trending Videos

जाह्नवी कपूर से डर गए राजकुमार राव, Roohi के ट्रेलर में डरावना लुक वायरल

Actress Janhvi Kapoor and Rajkummar Rao in Roohi-Filmynism

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) युवा दिलों की धड़कन बन गई हैं। उन्हें चाहने वालों की फौज लंबी-चैड़ी है। पर, अब खूबसूरत जाह्नवी (Janhvi) इतनी भयावह और डरावना भी दिख सकती है, यह आप सोच भी नहीं सकते। जी हां, जाह्नवी कपूर, वरुण शर्मा और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म रूही (Roohi Trailer) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। इसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। बता दें कि यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हो रही है।

हार्दिक मेहता (Hardik Mehta) निर्देशित रूही (Roohi) हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में जाह्नवी के किरदार रूही को एक प्रेतात्मा की गिरफ्त में दिखाया गया है। राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के किरदार को रूही से प्यार हो जाता है और वो उसे रूह से छुटकारा दिलाने के लिए तरह-तरह के उपक्रम करता है। फिल्म की कहानी तो अच्छी दिख ही रही है, एक्टर्स ने शानदार मेहनत की है। लोगों को इसका ट्रेलर बहुत पसंद आया है। वरुण शर्मा (Varun Sharma) के किरदार को रूह के इश्क में गिरफ्तार दिखाया गया है। ट्रेलर को डेढ़ करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

ट्रेलर देखकर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी इंस्टा स्टोरी में रूही से वरुण शर्मा के जॉम्बी लुक की फोटो लगाकर लिखा- मैं फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों की ओर दौड़ते हुए। वहीं, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, विक्की कौशल, नुसरत भरूचा, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, श्रद्धा कपूर, मौनी रॉय, अपारशक्ति खुराना, जैकलीन फर्नांडिस, राधिका मदान, कृति सेनन आदि ने भी ट्रेलर को बहुत पसंद किया है। इस ट्रेलर में जाह्नवी कपूर को देखकर बहुत ही डर सा लग रहा है। अब देखना है 11 मार्च को फिल्म जब रिलीज होती है, तब लोग कितना पसंद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X