बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे है। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि एम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पता नहीं चल सकता कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत, आत्महत्या थी या हत्या, क्योंकि अस्पताल के पास कभी उनका शव नहीं था।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, कुछ पुलिस अधिकारी मीडिया को बता रहे हैं कि एम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह निर्णय होगा कि यह हत्या थी या आत्महत्या। वह ऐसा कैसे कर सकते हैं, जब उनके पास सुनंदा केस की तरह ही एसएसआर का शव नहीं है।
इससे पहले स्वामी ने फिल्मकार महेश भट्ट पर भी तंज कसा, जो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, “क्या सिनेमा के दादा महेश भट्ट ने इस्लाम धर्म को अपनाकर अपना नाम अशरफ बट रख लिया है? अगर ऐसा नहीं है तो उन्हें पुलिस रिकॉर्ड्स सही करने को कहें।”
आपको बता दे की इस मामले में छानबीन के दौरान मुंबई पुलिस महेश भट्ट से पूछताछ कर चुकी है।