भोजपुरी सिंगर (Bhojpuri Singer) एक्टर राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) धमाकेदार शुरुआत राकेश ने 2021 के आगाज के साथ कर दिया है। महज कुछ घंटे पहले नया साल का पहला रिलीज गाना ‘बाजे द’ (Baje Da) खूब तेजी से वायरल हो गया है। इसके व्यूज लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। राकेश का यह गाना वर्ल्ड वाइड रेकॉर्ड भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है।
बता दें कि बीते साल 131 मिलियन व्यूज के साथ लगातार राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) का गाना ‘ए राजा तनी जाई ना बहरिया’ (Ae Raja Tani Jai Na Bahariya) आज भी लोगों के बीच काफी सुना जा रहा है। इस गाने के बाद राकेश मिश्रा के जितने भी गाने रिलीज हुए सभी आग की तरह लोगों के दिलोदिमाग पर छा गए। राकेश मिश्रा की डिमांड इस वक़्त भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी बढ़ी हुई है। इसलिए वे लगातार एक से बढ़ कर एक गाने अपने फैंस और भोजपुरी के श्रोताओं के लिए लेकर आ रहे हैं।
जहां तक बात राकेश के आज रिलीज गाने की है, तो इस गाने में फीट नीलम गिरी का है, जो बेहद सुरीली है। गीत अंगद मंजय गछई और संगीत विनय विनायक का है। सिंगर राकेश मिश्रा और अंजली भारती हैं। डायरेक्टर रवि पंडित और कोरियोग्राफर ऋतिक आरा हैं। राकेश अपने इस गाने को लेकर भी उत्साहित हैं और उन्होंने भोजपुरी म्यूजिक लवर्स से अपील की है कि वे जरूर उनके नए साल के पहले गाने को भी दिल खोलकर प्यार दें। बता दें कि भोजपुरी गाने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। अब कोई भी सांग ऐसा नहीं हो रहा हो जो हिट न हो।