तीन हजार साल पहले टाइम ट्रैवेल कर ‘ब्रह्मास्त्र’ का राज जानेंगे रणबीर कपूर!
Bollywood Feature & Reviews

तीन हजार साल पहले टाइम ट्रैवेल कर ‘ब्रह्मास्त्र’ का राज जानेंगे रणबीर कपूर!

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor in Brahmastra-FIlmynism

बाॅलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) व आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के लिए सीबीएफसी (CBFC) ने 10 टीजर और 13 मोशन पोस्टर पास किए हैं। खबर है कि फिल्म की कहानी दो अलग टाइम फ्रेम में सेट है। मूल कहानी आज की तारीख में सेट है। रणबीर सुपरपाॅवर के किरदार में हैं और एक खास मकसद से तीन हजार साल पहले महाभारत काल (Mahabharat Era) से ठीक पहले के दौर में पहुंचकर ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसे हथियारों के बारे में जानकारी लेकर लौटते हैं। मतलब आपको यह फिल्म समय के साथ हेरफेर करती हुई दिखाई पडे़गी। बता दें कि आजकल ऐसी फिल्मों का क्रेज हो गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का किरदार ‘हैरी पॉटर’ (Harry Potter) के एल्बस डम्बलडोर सा है। उसे हैरी पॉटर में वेटरन रिचर्ड हैरिस ने प्ले किया था। अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) ने फिल्म की कहानी में पिछले चार सालों में दर्जनों बार बदलाव किए हैं। फिल्म में पहले ब्रह्मास्त्र हथियार का प्लॉट नहीं था। तब आग उगलता ड्रैगन था। वह चेंज किया गया। नागार्जुन का किरदार अचानक से बीच में लाया गया। मॉनी रॉय (Mouni Roy) के किरदार ने तांत्रिक की शक्ल ली है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का किरदार काला जादूगर का है। खुद रणबीर कपूर के किरदार का नाम भी तीन से चार बार बदला जा चुका है। अब उनका नाम शिव ही है या नहीं, वह भी श्योर नहीं है।

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में 200 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च हो चुकी है। चार साल लंबे समय तक निर्माण होता रहा। ऐसे में वो सिनेमाघरों में रिलीज के लिए रूकेंगे ही। यह फिल्म किसी भी हाल में ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी, इसलिए आपको इसके लिए संभवतः इस साल के लास्ट तक इंतजार करना होगा।

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें वर्तमान और अतीत का सफर तो है ही, इसमें फ्यूचर के मोमेंट भी हैं। रणबीर का किरदार जब अतीत में ट्रैवेल करेगा, तो वहां ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के तीन अलग अलग टुकड़ों का मिलन करवाया दिखाया जाएगा। वहां रणबीर अन्य हथियारों से लैस भी दिखेंगे। फाइट सीन में धरती, आकाश, पहाड़, जंगलों के मूवमेंट उलट-पुलट करते दिखाए जाएंगे। वह सब वीएफएक्स में तैयार किया गया है। इनके विजुअल वाराणसी, मनाली और बल्गैरिया में शूट हुए हैं। अकेले बल्गैरिया में एक्शन सीक्वेंसेज दो महीने तक फिल्माए गए। उसके लिए खास ग्लोबल स्टंट डायरेक्टर डैन ब्रैडली को हायर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X