‘भोजपुरी क्वीन’ रानी को हुआ प्यार, सौरभ से कहा-आई लव यू
Bhojpuri What's Hot

‘भोजपुरी क्वीन’ रानी को हुआ प्यार, सौरभ से कहा-आई लव यू

‘क्‍वीन ऑफ भोजपुरी’ रानी चटर्जी ने दो कवर सांग के बाद अब अपने यू-ट्यूब चैनल के लिए पहला भोजपुरी म्यूजिक वीडियो ‘आई लव यू’ कंप्लीट कर लिया है, जिसमें वो एक्टर – मॉडल सौरभ रॉय के साथ नजर आएंगी. रानी इस म्यूजिक वीडियो को अपने यू-ट्यूब चैनल ‘रानी चटर्जी इंटरटेंमेंट’ पर जल्द ही रिलीज करेंगी. बता दें कि रानी के इस म्यूजिक वीडियो में चर्चित भोजपुरी गायिका कल्पना ने आवाज दी है और उसे संगीत से मधुकर आनन्द ने सजाया है. रानी ने कहा कि मुझे खुशी है कि अब मेरे यूटुब चैनल पर भोजपुरी गाने अपलोड करने को तैयार हूं. भोजपुरिया दर्शकों का प्यार का ही नतीजा है कि आज मैं उनके लिए अपने चैनल पर पहला गाना  ‘आई लव यू’ लेकर आ रही हूं. इसमे मुझे कल्पना जी का साथ मिला है. मधुकर आनंद जी ने संगीत दिया है और गीत लिखा हैं संतोष पुरी ने. रानी ने कहा कि सौरभ रॉय का भी शुक्रिया करना चाहती हूं, जिनके साथ इस गाने में मेरी केमेस्ट्री लोगों को देखने को मिलेगी. गौरतलब है कि बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी से सबपर जादू चलाने वाली रानी चटर्जी अब सोशल मीडिया के सबसे लोकप्रिय ऑडियो विजुअल माध्यम यू-ट्यूब के जरिये भी सबों के दिलों पर राज करना चाहती हैं. रानी इंडस्ट्री की पहली अदाकारा हैं, जिनका यू-ट्यूब चैनल बहुत ही प्रॉपर ढंग से चल रहा है. बता दें कि रानी चटर्जी की पहली भोजपुरी फिल्म मनोज तिवारी के साथ फिल्म ”ससुरा बड़ा पैसावाला” थी, जो उस समय लगभग 35 करोड़ का कारोबार किया था. रानी की 2018 में कई फिल्में आने वाली हैं, इनमें ‘ये इश्क़ बड़ा बेदर्दी है’, ‘क्रोध’, ‘गुंडे 2’,’सखी के बियाह’, ‘चोर मचाये शोर’, ‘कांच की चूड़ियां’, ‘रानी की हुकूमत’, ‘कानून के खिलाड़ी’, ‘लाइफ में ट्विस्ट’, ‘रानी की आएगी बारात’ और ‘ए बैड मैन बाबू’ शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X