भोजपुरी की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस गार्गी पंडित का जलवा देखने को तैयार हो जाइए. निर्माता, निर्देशक, संगीतकार राजकुमार आर.पांडेय की फिल्म ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से – 2’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. यह फिल्म साल 2016 की उनकी ही ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से’ का सीक्वल है. इस बार ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से – 2’ प्रदीप कुमार पांडेय चिंटू के साथ बिग बॉस फेम मोनालिसा, शुभी शर्मा, गार्गी पंडित, मंटूलाल, के के गोस्वामी, अली खान मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. राजकुमार आर पांडेय का कहना है कि ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से – 2’ साल की सबसे बड़ी फिल्म होगी. इसका कंसेप्ट और पटकथा काफी रिच है, जिसपर कई महीने तक उन्होंने काम किया है. वहीं, प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि यह फिल्म मेरे लिए काफी मायने रखता है. ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से – 2’ में शुभी शर्मा और मोनालिसा भी हमारे साथ पहली बार होंगी. दोनों फिल्म इंडस्ट्री की अनुभवी और चर्चित अदाकारा हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत व हॉट एक्ट्रेस गार्गी पंडित कहती हैं कि यह फ़िल्म लोगों को बहुत पसंद आएगा. हम सारे स्टार्स ने इसमें खूब मेहनत की है. स्क्रीन प्ले डायलॉग लालजी यादव ने लिखा है, जो काफी आकर्षक है. फिल्म का लिरिक्स अशोक कुमार दीप, संतोष पुरी, राजकुमार पांडेय, श्याम देहाती, बीमलेश उपाध्याय और बिटृटू विद्यार्थी ने तैयार किया है.
Bhojpuri
First Look & Poster
‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से-2’ की शूटिंग शुरू, गार्गी पंडित का दिखेगा जलवा
- by
- March 16, 2018
- 0 Comments
- 456 Views

Related Post
Bhojpuri, First Look & Poster
आरके शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेंगी आम्रपाली
December 13, 2022