जल्द ही भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी नई वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी नई वेब सीरीज की शूटिंग शुरू की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरीज का नाम रानी का राजा है। रानी ने अपनी सोशल मीडिया द्वारा इसकी जानकारी दी है और फोटो भी शेयर की है जिसमें वह ब्लू कलर की साड़ी पहनी हुई नजर आ रही हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए रानी ने लिखा, ‘आज से एक नई सीरीज की शूटिंग शुरू हो गई है। मैं आपको जल्द बताऊंगी कि किस ओटीटी प्लैटफॉर्म पर यह आएगी।’ फिल्म में रानी के साथ आदित्य ओझा लीड रोल में हैं।
इससे पहले रानी वेब सीरीज मस्तराम में नजर आई थीं। सीरीज में रानी का किरदार काफी सुर्खियों में रहा था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘हम मनाली में शूट कर रहे थे। मेरा किरदार मनेर से जुड़ा था, जिसके लिए मुझे चनिया-चोली पहनना जरूरी था। हालांकि, माइनस 5 डिग्री के तापमान में ऐसे कपड़े पहनकर शूटिंग करना काफी मुश्किल था।’
आपको बताते चलें कि रानी ने साल 2003 में फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाल’ से भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया था। इस फिल्म में रानी के साथ मनोज तिवारी नजर आए थे। इसके बाद रानी ने ‘बंधन टूटे ना’, ‘दामाद’ ‘सीता’, ‘देवरा बड़ा सतवाला’ और ‘रानी नंबर 786’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। रानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं।