‘उतरन’ फेम रश्मि देसाई का दिल फिर धड़क रहा है
Gossip Masala Television

‘उतरन’ फेम रश्मि देसाई का दिल फिर धड़क रहा है

फेमस धारावाहिक उतरन से लाखों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री रश्मि देसाई पति नंदीश संधू से अलग होने के बाद एक बार फिर से लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. खबर के अनुसार इन दिनों रश्मि देसाई हीरा व्यापारी व अभिनेता अरहान खान को डेट कर रही हैं. इन दोनों को अक्सर साथ देखा गया है. अरहान खान और रश्मि देसाई साल 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इन दोनों को टीवी अभिनेता प्रिंस नरूला और युविका चैधरी की शादी में भी साथ देखा गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि अरहान खान और रश्मि देसाई के करीबी दोस्त ने बताया कि ये दोनों एक-दूसरे को लेकर काफी गंभीर हैं, दोनों साथ में ज्यादातर समय बिताना पसंद करते हैं.
अरहान खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर रश्मि देसाई ने कहा है कि अरहान परिवार की तरह मेरा बहुत अच्छा दोस्त हैं. उनके इस बयान की भी काफी चर्चा हो चुकी है. दूसरी ओर ऐसी भी खबरें हैं कि अरहान खान और रश्मि देसाई को छोटे पर्दे पर विवादित टीवी शो बिग बॉस के सीजन 13 के लिए संपर्क किया गया है. गौरतलब है कि रश्मि देसाई ने साल 2012 में अभिनेता नंदीश संधू के साथ शादी की थी. इसके बाद उन्होंने नंदीश संधू से साल 2015 में तलाक ले लिया था. रश्मि देसाई और नंदीश संधू ने टीवी धारावाहिक उतरन में साथ काम किया था. शो में इन दोनों के अभिनय को काफी पसंद किया गया था. इतना ही नहीं, इन दोनों ने डांस रियलिटी शो नच बलिए में भाग लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X