सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में सीबीआई जांच कर रही है. वही अब इस मामले में ड्रग्स ऐंगल आने के नॉर्कोटिक्स विभाग (NCB) ने भी जांच शुरू कर दी है. एनसीबी की टीम आज गोवा पहुंच चुकी है.
दरअसल गौरव और रिया की ड्रग्स को लेकर चैट सामने आई थी. जांच के दौरान रिया के 2 मोबाइल फोन क्लोन किये गए. मोबाइल के डिजिटल डेटा के एनालिसिस से पता चला कि रिया, सेमुअल मिरांडा, दीपेश, शोविक और जया के बीच काफी वॉट्सऐप चैट होती थी. सेमुअल मिरांडा और रिया दोनों आपस मे बहुत क्लोज कॉर्डिनशन में काम कर रहे थे. दोनों ही सुशांत के पैसे का इस्तेमाल अपने निजी खर्चे के लिए भी कर रहे थे.
दूसरी तरफ मुंबई में सीबीआई सुशांत केस में 5 लोगों से पूछताछ कर रही है. इसमें दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, शोविक चक्रवर्ती भी शामिल हैं. सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज सीबीआई का सातवां दिन है. वहीं अब इस हाई प्रोफाइल केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में इस केस की आरोपी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार वाले सीबीआई की रडार पर है.