हार्डडिस्क डिलीट मामले से रिया चक्रवर्ती छुड़ा रही दामन, NCB ने लिया लपेटे में
News NewsAbtak

हार्डडिस्क डिलीट मामले से रिया चक्रवर्ती छुड़ा रही दामन, NCB ने लिया लपेटे में

सुशांत सिंह राजपूत हाई प्रोफाइल केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। ऐसे में इस केस की आरोपी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। रिया ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में खुद पर लगे आरोपों को लेकर खुलकर बात की है।

रिया ने अपने इंटरव्यू में बताया कि 2013 में सुशांत के साथ कुछ हुआ था, तब उनके साथ डिप्रेशन जैसी चीजें शुरू हुई थीं। उस दौरान वो डॉक्टर्स से भी मिले थे, उन्होंने ही सुशांत को दवाई के बारे में बताया था। रिया ने आज तक न्यूज चैनल को दिया इंटरव्यू में कहा- यूरोप के ट्रिप पर सुशांत ने बताया था कि उन्हें फ्लाइट में बैठने से डर लगता है। इसके लिए वो एक दवाई लेते थे, जिसका नाम मोडाफिनिल है। फ्लाइट से पहले भी उन्होंने वो दवाई ली, क्योंकि वह दवाई हर वक्त सुशांत के पास रहती थी।

Read Also : रिया चक्रवर्ती का कनेक्शन गोवा तक, NCB की टीम पहुंची गोवा

रिया पर यह आरोप है कि वे सुशांत के पैसों पर ऐश कर रही थीं। वहीं अब इस पूरे मामले पर रिया ने सुशांत की फैमिली की तरफ से लग रहे आरोपों को लेकर कहा – ‘मैं सुशांत के पैसों पर नहीं जी रही थी. हम एक कपल की तरह रह रहे थे. सुशांत का लाइफस्‍टाइल बहुत खर्चीला था. मैं इससे बहुत चिंता में रहती थी.

8 हार्डडिस्क का डाटा डिलीट कराया

8 जून को झगड़े के बाद ही रिया ने सुशांत का घर छोड़ा था, जाने से पहले आईटी प्रोफेसनल को बुलाकर कम्प्यूटर की 8 हार्डडिस्क का डाटा डिलीट कराया था।

हालांकि की रिया ने चैनल को दिए इंटरव्यू में इस मामले को पूरी तरह नकार दिया है, रिया ने कहा है कि ये पूरी तरह से आधारहीन आरोप है। ऐसी कोई हार्ड ड्राइव मेरे संज्ञान में नहीं है। कोई इंसान नहीं आया जब तक मैं थी मेरे जाने के बाद अगर उनकी बहन जो 8 से लेकर 13 जून तक जो वहां थीं, उन्हें ये सारी बातें पता होंगी अगर ऐसा कुछ भी हुआ है तो मेरी मौजूदगी में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। मुझे नहीं लगता है कि उसने ऐसा कुछ कहा होगा। मुझे लगता है कि ये फिर से एक नई कहानी रची जा रही है जैसे कि हर रोज एक नई कहानी रची जाती है जो कि पूरी तरह से आधारहीन होती है।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया ने सुशांत का घर छोड़ने से पहले आईटी प्रोफेशनल को बुलाकर 8 हार्ड डिस्क से डाटा डिलीट करवाया था। सुशांत के रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई पूछताछ में यह खुलासा किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिठानी ने बताया कि डाटा डिलीट करवाते समय सुशांत मौके पर थे, उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी। हालांकि, पिठानी ने यह नहीं बताया कि हार्ड डिस्क में क्या कंटेंट था। उधर, सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा है कि अगर डाटा डिलीट करवाने की बात सही है, तो साफ हो जाता है कि सुशांत को मारने की साजिश रची गई थी।

वहीँ ख़बरों की माने तो 8 हार्डडिस्कों से डिलीट हो चुके डेटा की सीबीआई को चिंता नहीं है। डिलीट हुआ डेटा वापस रिट्रीव हो जाएगा। सीएफएसएल के एक्सपर्ट डेटा रिट्रीव होने की पूरी उम्मीद जता रहे हैं। इन 8 हार्डडिस्कों से 8 जून को डेटा डिलीट किया गया था। ऐसा रिया और सुशांत ने अपने सामने करवाया था।

Read Also : #SSRDeathMystery : सिद्धार्थ पिठानी का फिर एक झूठ आया CBI के सामने

आपको बताते चले कि रिया पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी, सीबीआई के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने भी रिया समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। रिया के साथ सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरिंडा, बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, जया शाह और एक दूसरे आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। एनसीबी की टीम जल्द ही रिया और दूसरे आरोपियों से पूछताछ कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X