रितेश पांडे-काजल राघवानी यूट्यूब पर मचा रहें तहलका
Bhojpuri Trending Videos

रितेश पांडे-काजल राघवानी यूट्यूब पर मचा रहें तहलका

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) नए सॉन्ग ‘छम्मक छल्लो जरा धीरे चलो’ ने यूट्यूब पर तहलका
मचा दिया है. इस भोजपुरी सॉन्ग को रिलीज हुए अभी दो ही दिन हुए हैं लेकिन इस सॉन्ग को खूब पसंद किया जा रहा है.

रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का ये सांग ‘काशी विश्वनाथ’ फिल्म का है और इसे ओम झा तथा नीतू श्री ने गाया है. ‘काशी विश्वनाथ’ फिल्म के डायरेक्टर सुब्बा राव गोसांगी हैं और इसके प्रोड्यूसर एस.एस. रेड्डी हैं. इस भोजपुरी गाने के लिरिक्स भी बहुत मजेदार हैं और दोनों कलाकारों का डांस भी उतना ही कमाल है.

भोजपुरी सिनेमा में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट जोड़ी मानी जाती हैं. लेकिन काजल ने इस बार धमाल रितेश पांडे के साथ मचाया है और दोनों की जुगलबंदी को खूब पसंद भी किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X