पिछले कुछ दिनों में भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अब ज्यादा तर भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग अब विदेशों में होने लगी है. वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी सिनेमा से जुड़े स्टार्स की फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ रही है. भोजपुरी इंडस्ट्री का वो नाम जिसने बहुत कम वक़्त बहुत तेज़ी ने अपना नाम बढ़ाया है. रितेश पांडे (Ritesh Pandey) जैसे नाम शामिल हैं.
रितेश पांडे ने कई हिट-सुपरहिट भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) और फिल्में दी हैं. वहीं आए दिन उनका कोई न कोई भोजपुरी वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रेंड करता दिखाई दे जाता है. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे ने अपने गाने से कई सुपरस्टार के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
रितेश पांडे के गाने ‘हैलो कौन’ अब तक यूट्यूब पर 50 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो खेसारी और पवन सिंह के गाने यूट्यूब पर 30 या 35 करोड़ व्यूज पा चुके हैं. लेकिन कोई भी भोजपुरी गाना 50 करोड़ के आस-पास भी नहीं दिखाई देता. ऐसे में ये रिकॉर्ड रितेश पांडे ने अपने नाम करके खुद को भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का किंग साबित कर दिया है.