अभिनेता सुशात सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह के बयान पर पटना के राजीव नगर थाना में आपराधिक मामला दर्ज कराया गया हैं। आईपीसी की धारा 341 342 380 406 420 306 के तहत केस दर्ज हुआ है।
इस मामले में सुशांत के पिता के के सिंह ने अपने आवेदन में लिखा है कि मुम्बई पुलिस द्वारा जो अनुसंधान किया जा रहा है उस पर उन्हें भरोसा नही हैं वो अकेले है इस लिए पटना पुलिस से इस मामले में अनुसंधान कर कार्रवाई करने को कहा है।
अपने आवेदन में सुशांत सिंह राजपूत की गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार वालो पर गंभीर आरोप लगाया है। रिया ने सुशांत को धोखा दिया, उसके पैसे हड़प लिए यही नही परिवार से सुशांत को पूरी तरीके से काट दिया।
पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा के आदेश पर राजीव नगर के थाना प्रभारी को इस केस का आईओ बनाया गया है । मामले की जांच के लिए चार सदस्यों की टीम को मुम्बई भेजा गया है। यह टीम मुम्बई पुलिस से मिलकर उनसे केस डायरी के अलावा अन्य जरूरी कागजात हासिल करेगी। टीम में दो इंस्पेक्टर और दो सब इंसेक्टर शामिल है।
पुलिस को सुशांत के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। हालाँकि, सुशांत सिंह के अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला था कि उनके शरीर पर किसी भी तरह के चोट निशान नहीं मिले थे। इसमें बताया गया कि उनकी मौत फाँसी की वजह से दम घुटने से हुई।
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती से करीब 11 घंटे पूछताछ की थी। वहीं, कुछ ही दिनों पहले ही रिया चक्रवर्ती ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से इस मामले में सीबीआई जाँच की माँग की थी।