रिया चक्रवर्ती का सनसनीखेज दावा, कहा – सुशांत लेता था ड्रग्स
News NewsAbtak

रिया चक्रवर्ती का सनसनीखेज दावा, कहा – सुशांत लेता था ड्रग्स

सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब ड्रग्स एंगल भी सामने आ गया है। इस बीच सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स एंगल को लेकर अपनी सफाई दी है। रिया ने कहा कि उन्होंने कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया और वह जांच के लिए तैयार रहे हैं।

इसी बीच रिया का मीडिया में आया इंटरव्यू में उन्होंने बहुत से खुलासे किये हैं। रिया ने कहा, ‘यह बेहद दुखद है कि किसी के गुजर जाने के बाद उसकी बातों का सामने लाना पड़ रहा है। लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं है। हां, सुशांत मैरिजुआना पीते थे। यहां तक कि वह मुझसे मिलने से पहले पीते थे। उन्होंने केदारनाथ की शूटिंग या उससे पहले करना शुरू किया था।

इस दौरान रिया ने चैनल को बताया है कि मैं उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश करती थी। मैं सिर्फ इस मामले में ही उन्हें रोकने की कोशिश करती थी। लेकिन वह इस तरह का आदमी था कि जो उसे पसंद होता था, वह वही करता था। मैं उसे ड्रग्स लेने के लिए कभी प्रेरित नहीं करती थी। मैंने उसे रोकने की कोशिश की।’

इतना ही नहीं हाल ही में नवंबर 2019 की सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती और जया साहा के बीच एक व्हाट्सऐप चैट वायरल हुई थी। इस चैट में चाय या कॉफी में सीबीडी (एक तरह का ड्रग्स) की 3-4 बूंदे डालकर देने के लिए कहा गया था।

सुशांत को रिया चाय या कॉफी में मिलाकर सीबीडी क्यों देना चाहती थीं? के सवाल पर उन्होंने आजतक ने बातचीत में कहा, ‘मैं सुशांत को नहीं देना चाहती थी। उन्होंने (सुशांत) जया से खुद के लिए एक थेरेपी मांगी थी। उसका को-ऑर्डिनेशन मेरे फोन से हुआ था। मैंने उन्हें कुछ नहीं दिया। उन्होंने जो किया होगा, वह खुद से किया होगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X